राष्ट्रीय
सोमवार से 100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश..

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते मामले को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बड़ा ऐलान किया है. डीडीएमए के आदेश के मुताबिक 26 जुलाई सुबह 5 बजे से अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और बसों (Public Transport) को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है. वहीं, सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.
सोमवार से मेट्रो और बस के सभी सीटों पर सवारियां बैठेंगे
बता दें कि इस बारे में पहले ही डीडीएमए के पास प्रस्ताव आया था. अब सोमवार से दिल्ली में मेट्रो और बसों में सभी सीटों पर सवारियां बैठेंगे. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा था. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने भी डीडीएमए को प्रस्ताव भेज चुकी है.
खबर अभी तुरंत आई है इसलिए इसको और अपडेट किया जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.