J&K: एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल था फयाज वार

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया, ‘आतंकवादी संगठन LeT के दो आतंकियों को सोपोर मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है. इनमें से एक फयाज वार आम नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल था. वह उत्तर कश्मीर में हिंसा का अपराधी था.’ पुलिस ने जानकारी दी थी कि सोपोर के वारपोरा गांव में एक शीर्ष आतंकी कमांडर और उसका साथी एक घर में फंसे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की थी. रास्तों को बंद कर दहशतगर्दों से सरेंडर करने की अपील की गई, लेकिन छिपे आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, सावधानी के तौर पर मोबइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.