आज नहीं बढ़ें पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें अपने शहर का भाव । petrol diesel price today 23 july 2021 unchange check latest rate samp– News18 Hindi
अप्रैल के बाद पेट्रोल की कीमत 39 बार और डीजल के रेट 36 बार बढ़े
इस साल अप्रैल के बाद से अब तक पेट्रोल की कीमतें 39 बार बढ़ चुकी हैं. वहीं, डीजल के रेट 36 बार बढ़े हैं. जिसके चलते देश के सभी राज्यों में इस समय पेट्रोल डीजल के रेट रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच हैं. विपक्ष के सवाल के जवाब में सरकार ने लोक सभा में यह जानकारी दी है. इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में एक बार और डीजल में दो बार कटौती की गई.
19 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
देश के कम से कम 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है. जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, लद्दाख, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम और नागालैंड शामिल है.
पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 23 July 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 102.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर
>> बेंगलुरु पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
>> लखनऊ पेट्रोल 98.69 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर
>> पटना पेट्रोल 104.57 रुपये और डीजल 95.81 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल पेट्रोल 110.20 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर
>> जयपुर पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
>> गुरुग्राम पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर
जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल
पेट्रोल डीजल (Petrol price today) की कीमतों में जल्द ही कमी आने की उम्मीद की जा रही है. रविवार को ओपेक समूह के साथ हुई बैठक के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पेट्रोल जल्द ही सस्ता हो सकता है. बता दें इस बैठक में पूर्ण सहमति बनी है, जिसके तहत पांच OPEC और गैर ओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन अगस्त से बढ़ाएंगे. वहीं, अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.