राष्ट्रीय

LAC पर पर तनाव के बीच टली भारत-चीन की 12वें दौर की सैन्य वार्ता, पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

नई दिल्ली. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव जारी है. अब खबर है कि भारत और चीन के बीच होने वाली 12वें दौर की सैन्य वार्ता टल गई है. हाल ही में कुछ खबरें आई थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि चीन ने सीमा से सटे इलाकों में गतिविधियां तेज कर दी है. कर्नाटक की राजनीति में बड़े बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा है कि हाईकमान की बात का वे पालन करेंगे. इधर, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने का फैसला किया है. बनर्जी ने अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य में संगठन बनाने की तैयारी कर ली है. देश-विदेश की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं-

1- LAC पर तनाव के बीच टली भारत-चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता, ये है वजह

पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के कई क्षेत्रों में तनाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसी बीच दोनों देशों के बीच 26 जुलाई को होने वाली भारत-चीन की 12वें दौर की सैन्य वार्ता टल गई है. भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, चीन की ओर से सैन्य वार्ता के लिए 26 जुलाई का सुझाव दिया गया था, लेकिन भारत ने इस पर इनकार कर दिया है. भारत की ओर से कहा गया है कि वह 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाएगी ऐसे में सैन्य वार्ता नहीं हो सकती है इसलिए नई तारीख पर काम करना होगा. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

2- कर्नाटक: जा सकती है येदियुरप्पा की कुर्सी? बोले- आलाकमान जो कहेगा वहीं करूंगा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का संकेत देते हुए बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने इस संबंध में लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार गुरुवार को चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे. लिंगायत समुदाय के नेता येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके भविष्य के बारे में 25 जुलाई को उन्हें निर्देश देगा. येदियुरप्पा सरकार के दो साल 26 जुलाई को पूरे हो जाएंगे. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

3- गुजरात: मोदी-शाह के गढ़ में ममता की एंट्री, चुनाव से पहले राज्‍य में TMC बनाएगी संगठन

गुजरात (Gujarat) में बीजेपी (BJP) की मुसीबत बढ़ाने के लिए अब दूसरे राज्‍यों की पार्टियों ने भी अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एंट्री ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव को दिलचस्‍प बना दिया है. तृणमूल शहीद दिवस के मौके पर ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वह बंगाल की राजनीति से बाहर भी बीजेपी को टक्‍कर देने के लिए तैयार हैं. इसकी शुरुआत वो गुजरात से करेंगी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

4- Rajasthan: प्रदेश में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सरकार जारी करेगी गाइडलाइन

राजस्थान में 2 अगस्त से कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. डोटासरा ने कहा कि गाइडलाइन की पूर्व पालना के साथ स्कूल खुल जाएंगे. सरकार जल्द ही स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी करेगी. उन्होंने आश्वास्त किया है कि स्कूल खुलने के बाद बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

5- उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव, प्रदेश अध्यक्ष बने गणेश गोदियाल, हरीश रावत को कैंपेन कमेटी की कमान

उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में बड़ा बदलाव किया गया है. गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बड़े लंबे इंतजार के बाद गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. तो वहीं अब तक प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. सीनियर लीडर इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद नेता विपक्ष का पद खाली हुआ था. हरीश रावत (Harish Rawat) इलेक्शन कैंपेन कमिटी के चेयरमैन होंगे, जबकि हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा उपाध्यक्ष होंगे. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

6- चीन में 1,000 साल बाद सबसे भयंकर बारिश से 33 मरे, अस्पतालों में घुसा पानी

चीन में 1,000 वर्षों में हुई सबसे भारी बारिश में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है जबकि आठ लोग लापता हैं. बाढ़ प्रभावित झेंगझोऊ शहर में अधिकारी बाढ़ के पानी के कारण अस्पतालों में फंसे मरीजों और चिकित्साकर्मियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि मूसलाधार बारिश से हेनान प्रांत में करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और कुल 3,76,000 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

7- ‘सीता’ के रोल के लिए जारी है एक्ट्रेस की खोज, करीना कपूर को कास्ट करने वाली बातों से उठा पर्दा

अलौकिक देसाई अब ‘सीता’ के नजरिए से रामायण महागाथा को फिर से बताने वाले हैं. उनकी अपनी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘सीता (Sita)’ है. बता दें, यही वह फिल्म है जिसमें सीता की भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कथित तौर पर 12 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद सुर्खियों में थीं. हालांकि, अनुभवी लेखक विजयेंद्र प्रसाद, जो इस प्रोजेक्ट पर बारीकी से काम कर रहे हैं, उन्होंने स्पष्ट किया है कि फिल्म में सीता मां की भूमिका के लिए करीना कपूर को अंतिम रूप दिया जाना बाकी था. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

8- केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल रिफाइनरी कंपनियों में 100% FDI को दी मंजूरी, अब तेजी से होगा BPCL का निजीकरण

कैबिनेट की बैठक में बृहस्पतिवार को निजीकरण के लिए चुनी गई सरकारी तेल रिफाइनरी कंपनियों के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई. इस कदम से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बेचने (BPCL Privatization) में मदद मिलेगी. दूसरे शब्‍दों में कहें तो बीपीसीएल के निजीकरण को इस फैसले से रफ्तार मिलेगी. अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने विनिवेश के लिये चुनी गई सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरी कंपनियों में एफडीआई मौजूदा 49 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

9- IND VS ENG: वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड दौरे से बाहर, टीम इंडिया ने गंवाए 3 खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) का आगाज 4 अगस्त से होना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी दौरे से ही बाहर हो गए हैं. शुभमन गिल और आवेश खान के चोटिल होने के बाद अब वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी चोट लग गई है और वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

10- अमेरिका ने माना- आधे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंता

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबानियों ने देश में अपना कब्जा करना शुरू कर दिया है. अब खुद अमेरिका (America) ने भी यह बात स्वीकार की है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान का पलड़ा भारी होता जा रहा है. अफगानिस्तान में तालिबानियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी हिंसा के बीच अमेरिकी सेना के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले ने बुधवार को कहा कि देश में लगभग आधे जिला मुख्यालय तालिबानी आतंकवादियों के कब्जे में जा चुके हैं. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
VIVA99 adalah salah satu deretan daftar situs judi online terpercaya dan paling gacor yang ada di indonesia . VIVA99 situs agen judi online mempunyai banyak game judi slot online dengan jacpot besar, judi bola prediksi parlay, slot88, live casino jackpot terbesar winrate 89% . Mau raih untung dari game judi slot gacor 2022 terbaru? Buruan Daftar di Situs Judi Slot Online Terbaik dan Terpercaya no 1 Indonesia . VIVA99 adalah situs judi slot online dan agen judi online terbaik untuk daftar permainan populer togel online, slot88, slot gacor, judi bola, joker123 jackpot setiap hari