‘सारस और आरिफ का प्रेम निश्चछल है… उन्हें मिला दीजिए…’ अब वरुण गांधी ने किया ट्वीट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अमेठी में सारस पक्षी के साथ एक इंसान की दोस्ती का मामला अब राजनीतिक हो चुका है. दोनों का एक वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग सारस को रायबरेली के समस्तपुर पक्षी विहार भेज दिया और फिर वहां से कानपुर में स्थित चिड़ियाघर में भेज दिया. जहां सारस बिल्कुल उदास है. वो खाना भी बहुत कम खा रहा है. खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी से लेकर राजनीतिक लोग भी सारस और आरिफ को एक-दूसरे से मिलाने की गुहार लगा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी सारस के दोस्त आरिफ खान के समर्थन में ट्वीट किया है. वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सारस और आरिफ की कहानी खास है! एक-दूसरे को सामने पाकर इन दोनों दोस्तों की खुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्चल और पवित्र है. यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिए नहीं, उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापस लौटा दीजिए.’
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था, ‘जो लोग समझते हैं नफरत भर देंगे दिलों में, उन्हें नहीं पता मोहब्बत कुदरती होती है… और कुदरत के खिलाफ जाने वाले कहां कभी कामयाब होते हैं. वहीं एक दूसरे ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘हुक्मरानों से है, परिंदों का बस यही कहना.. आजाद कर दो, हमको पिंजरों में नहीं रहना.’ बता दें कि सारस और आरिफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद वन विभाग ने सारस को पकड़ लिया और आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amethi news, Varun Gandhi
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 13:45 IST