नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या केस में दोषी हरेंद्र को फांसी, 128 दिन में आया फैसला- POCSO Court verdict capital punishment in Bulandshahr rape and murder case of minor girl verdict came in 128 days upas– News18 Hindi

मृतका के परिजनों ने 28 फरवरी को पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने 3 मार्च को आरोपी हरेंद्र को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. जिसके बाद हरेंद्र ने बताया कि मृतका के शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया है. पुलिस ने मिट्टी हटाकर शव को बरामद किया. पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद मामला पॉक्सो कोर्ट में चल रहा था. आज कोर्ट ने 128 दिन के अंदर ही ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए फांसी की सजा सुनाई है. एसएसपी के आदेश पर सीओ डिबाई वंदना शर्मा ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की और कोर्ट में स्पेशल पैरवी भी की, जिसके बाद आज फांसी की सजा सुनाई गई है.
पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस के अथक कार्यवाही के बाद आज फैसला सुनाया गया है. 128 दिन के अंदर आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है और बेहद ऐतिहासिक फैसला है. इस फैसले के बाद समाज में रह रहे कुछ दुराचारी लोगों में भय का माहौल पैदा होगा, जिससे समाज में महिला व बहन बेटियां खुलकर अपनी जिंदगी जी सकेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.