Virat Kohli became the 4th highest run scorer in t20 history in RCB vs LSG IPL match | RCB हारी लेकिन विराट ने रच दिया इतिहास, टी20 क्रिकेट में कर दिया ये बड़ा कारनामा
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कांटे के मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच आखिरी गेंद तक खिंचा और लखनऊ ने एक बेहद मुश्किल दिख रही जीत को हासिल कर लिया। इस मैच में भले ही आरसीबी की टीम हार गई हो, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड हो गया।
विराट ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले ओवर से ही कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने इस मैच में 44 गेंदों पर 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रच दिया है। विराट अब टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे
विराट ने इस लिस्ट में हाल ही में आरोन फिंच को पीछे छोड़ा है। विराट के अब 363 मैचों की 346 पारियों में 11490 रन हो चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक निकले हैं, जबकि उन्होंने 87 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने 455 पारियों में 14562 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम आता है। मलिक के नाम 474 पारियों में 12528 रन हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम आता है। पोलार्ड ने 55 पारियों में 12175 रन बनाए हैं। वहीं नंबर 4 पर कोहली के बाद 5वें नंबर पर आरोन फिंच का नाम आता है। फिंच के नाम 376 पारियों में 11392 रन हैं। इसके अलावा छठे नंबर पर उनके ही साथी डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 11337 रन बनाए हैं।
ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
वहीं विराट कोहली लखनऊ की टीम के खिलाफ 61 रन बनाते ही आईपीएल में सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ये कारनामा कर चुके हैं।