IPL 2023 Litton Das join KKR squad in kolkata may debut in IPL | IPL में डेब्यू करने को तैयार ये धाकड़ खिलाड़ी, ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया था भाव
IPL 2023: आईपीएल 2023 में सभी टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है। हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी कमाल कर रहा है। इसी बीच KKR की टीम में एक स्टार खिलाड़ी जुड़ने जा रहा है। इस खिलाड़ी के आ जाने के केकेआर की टीम और भी मजबूत हो जाएगी। इस खिलाड़ी ने हाल ही में टी20 खेलों में कमाल का प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की। लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल किया गया है। दास के लिए यह पहला आईपीएल सीजन भी होने जा रहा है।
आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला था भाव
आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन के दौरान लिटन दास 50 लाख की बेस प्राइस पर उपलब्ध थे। उन्हें केकेआर की टीम ने बेस प्राइस पर ही खरीद लिया था। आईपीएल की अन्य 9 टीमों में से किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया था। अंत में केकेआर ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया। लिटन दास के लिए यह आईपीएल बेहद खास होने जा रहा है। वह इस साल आईपीएल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी हैं। इस सीजन कुल तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल स्क्वॉड का हिस्सा हैं। लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन जोकि केकेआर की टीम का हिस्सा थे, उन्होंने इस सीजन आईपीएल खेलने से मना कर दिया था।
टी20 में लिटन का प्रदर्शन
टी20 में लिटन दास के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने 179 मैचों में 128.60 की स्ट्राइक रेट से 4051 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 24.25 का रहा है। टी20 में उनके आंकड़े को देखते हुए इस सीजन उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। केकेआर की टीम इस साल शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। पिछले दो मुकाबलों में उनकी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था। तीन मैचों में दो जीत के साथ केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है।