कांग्रेस सत्ता में आएगी तो जीभ काट देंगे, राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को धमकी, केस दर्ज

चेन्नई. कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सजा सुनाने वाले जज को जीभ काट देने की धमकी दी गई है. तमिलनाडु के एक कांग्रेस नेता मणिकंदन ने जज का नाम लेकर कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम तुम्हारी जीभ काट देंगे. हालांकि अब मणिकंदन पर 3 धाराओं में केस दर्ज हो गया है. डिंडीगुल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस की एससी/एसटी इकाई तमिलनाडु के डिंडीगुल में राहुल गांधी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी, तब कांग्रेस जिला प्रमुख मणिकंदन ने यह विवादित टिप्पणी की.
दरअसल 23 मार्च को राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी, जिससे उनको संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके साथ ही सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस भी थमाया गया. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिकंदन ने जज को धमकी देते हुए कहा था कि सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम तुम्हारी जीभ काट देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Rahul gandhi, Tamil nadu, तमिलनाडु
FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 23:41 IST