The shadow of covid on mata vaishno devi yatra know the big update before going for darshan

नई दिल्ली. देश में कोरोना केस (Covid-19 Cases) हर दिन करीब दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस लहर के लिए ओमिक्रॉन वैरिएंट जिम्मेदार है. इसी वजह से कई राज्यों ने अपने यहां प्रतिबंध भी लगाना शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लागू किया गया है. नए नियमों के मुताबिक अब रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक श्रद्धालु दर्शन ड्योढ़ी से आगे नहीं जा सकेंगे. इस दौरान यात्रा का रजिस्ट्रेशन का काउंटर भी बंद रहेगा.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए बना नया ट्रैक बुधवार को मामूली भूस्खलन के बाद कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. 12 घंटे बाद यात्रा फिर बहाल कर दी गई.
जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर पहाड़ी से कार पर पत्थर गिरा, एक की मौत
वहीं जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रामबन के पास बुधवार को पहाड़ी से बड़ा पत्थर एक कार पर आ गिरा. इस घटना में 29 वर्षीय शख्स की मौत हो गई और दूसरा जख्मी हो गया. इसके बाद अधिकारियों ने खराब मौसम के बीच 270 किलोमीटर लंबे रणनीतिक रूप से अहम राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया. मौसम विभाग ने इस हफ्ते के अंत तक मध्यम से भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि एक अलग घटना में जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चिनगुस के पास बीएसएफ की एक बस सड़क पर फिसल कर पलट गई जिसमें बल के एक जवान की मौत हो गई जबकि चार अन्य कर्मी जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने गठित की समिति, जल्द से जल्द सौंपनी होगी रिपोर्ट
यात्रा के लिए बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकेगी
बीते सोमवार को खबर आई थी कि माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के बाद अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों की पूरी तैनाती के साथ व्यवस्था कड़ी कर दी है और मंदिर परिसर में किसी भी तरह की भीड़भाड़ को रोकने के लिए कई कदमों की घोषणा की. बोर्ड ने फैसला किया है कि यात्रा के लिए बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकेगी. वहीं श्रद्धालुओं के माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए यहां आने का सिलसिला जारी है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा गठित एक उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति ने मौके का दौरा किया था और आम जनता से घटना के बारे में वीडियो, बयान या कोई अन्य सबूत साझा करने की अपील की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi