shikhar dhawan hits 50th half century in ipl equal to virat kohli punjab kings vs rajasthan royals । आखिरकार शिखर धवन ने बना दिया ये कीर्तिमान, विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Shikhar Dhawan hits Half Century: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ा गया। पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेलते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
शिखर धवन ने किया कमाल
रॉजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिखर धवन पारी की शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आए। उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। धवन ने 56 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस मैच में हाफ सेंचुरी लगाते ही उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। अब वह आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब आईपीएल में 50 अर्धशतक दर्ज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी:
डेविड वॉर्नर- 60 अर्धशतक
शिखर धवन-50 अर्धशतक
विराट कोहली-50 अर्धशतक
एबी डिविलियर्स-43 अर्धशतक
रोहित शर्मा-41 अर्धशतक
सुरेश रैना-40 अर्धशतक
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
शिखर धवन हमेशा से ही विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सके। पिछले सीजन भी उन्होंने 14 मैचों में 460 रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 207 मैचों में 6284 रन बनाए हैं, जिसमें 2 आतिशी शतक भी दर्ज हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 है और उन्होंने 126.41 रन बनाए हैं।
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
शिखर धवन के पास ओपनिंग का अपार अनुभव है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए थे और भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला, लेकिन फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं।