ट्रिपल मर्डर केस के मृतकों की हुई पहचान, रांची पुलिस को मिले अहम सुराग, जानें क्या है पूरा मामला
हाइलाइट्स
रांची में तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग.
रांची ट्रिपल मर्डर केस के सभी मृतक रामगढ़ जिले के रहने वाले.
महिला और दोनों बच्चों की हुई पहचाान, परिजनों से पूछताछ जारी.
रांची. राजधानी रांची के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बागदा घाटी से जले हुए अवस्था मे बरामद तीन शवों की पुलिस ने पहचान कर ली है. तीनों मृतक रामगढ़ जिले के रहने वाले हैं. मृतकों में महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले मे महिला के पति को हिरासत में लिया है और महिला के पति से पूछताछ कर रही है.
तीनों मृतक झारखंड के रामगढ़ जिले के बासल के रहने वाले हैं. मृतकों में महिला ममता देवी और उसके दो बच्चे आर्यन और यशराज शामिल हैं. मामले की जांच और पूछताछ के लिए मृतक ममता देवी के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि इस मामले के उद्भेदन के लिए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि फिलहाल शव कि शिनाख्त हो चुकी है और जल्द ही मामले का उद्भेदन भी कर लिया जाएगा. बता दें कि बुधवार की सुबह ठाकुरगांव थाना अंतर्गत बेती-बगदा घाटी के जंगल में तीन अधजले शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके कर ठाकुर गांव पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी.
आपके शहर से (रांची)
हालांकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. इसे देखते हुए ही FSL, टेक्निकल सेल के साथ साथ डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली गई थी. मामले के उद्भेदन को लेकर खलारी डीएसपी एनीमेशन नैथानी के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित की गई थी. इसके बाद इस मामले मे पुलिस को सफलता मिली. मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने भी ये आशंका जाहिर की थी कि ये मृतक रांची जिले के नहीं हैं और पुलिस अनुसंधान में भी कुछ यही निकल कर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi Police, Triple Murder
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 08:49 IST