हिमाचल के संगड़ाह में बीडीओ दफ्तर में तैनात जेई प्रदीप शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार
नाहन. हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है. आए दिन इन विभागों में रिश्वतखोरी की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला सिरमौर जिले का है. यहां पर एक जेई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. नाहन में विजिलेंस टीम ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है औऱ बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिला के संगड़ाह में स्टेट विजिलेंस और एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम यह कार्रवाई की. यहा पर बीडीओ दफ्तार में तैनात कनिष्ठ अभियंता (जेई) प्रदीप कुमार शर्मा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. लंबी कार्रवाई के बाद विजिलेंस की टीम कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर अपने साथ जिला मुख्यालय ले गई.
रिश्वतखोर जेई ने खरदिया मोड़ से पालर खड्ड लिंक रोड का एस्टिमेट बनाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. इस पर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान की शिकायत पर ही विजिलेंस ने ये कार्रवाई की है. शिकायतकर्ता के आरोपों की पड़ताल के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार सुबह ही विजिलेंस की टीम ने संगड़ाह पहुंची. जैसे ही कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता ने 10 हजार की रिश्वत ली, तुरंत ही जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, नाहन थाना में मामला दर्ज किया गया है. विजिलेंस और एंटी क्रप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bribe news, Himachal Police, Himachal Pradesh News Today, Nahan
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 07:04 IST