Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी बरसेंगे बादल, जबकि नॉर्थ ईस्ट में तेज बारिश की उम्मीद, IMD का येलो वॉच
हाइलाइट्स
दिल्ली में शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
IMD के मुताबिक रविवार और सोमवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना.
आज नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
नई दिल्ली. दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार शाम को कम समय के लिए मगर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक रविवार और सोमवार को भी दिल्ली में बहुत हल्की बारिश (Rainfall) या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को ज्यादातर दक्षिणी दिल्ली में बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक गुरुग्राम के कुछ इलाकों में ओले (Hailstorm) भी गिरे.
आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से 3 और 4 अप्रैल को उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में बारिश-आंधी, बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में 2 से 5 अप्रैल के दौरान काफी व्यापक रूप से बारिश-आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. आज यानी 2 अप्रैल को नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो वॉच (Yellow Watch) जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों के दौरान दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कई जगहों पर छिटपुट से मध्यम बारिश-आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है.
UP Weather Update: यूपी में फिर बदलने वाला है मौसम, इस तारीख को तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले!
जबकि मौसम विभाग ने मध्य और पश्चिम भारत में अगले 4 दिनों के दौरान किसी महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि की उम्मीद नहीं जताई है. आईएमडी के मुताबिक जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों, उत्तराखंड में कई स्थानों, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में कुछ जगहों और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और उप-हिमालयी पश्चिम में बंगाल और सिक्किम में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े हैं. इसके अलावा दक्षिण ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश देखी गई. हरियाणा और दक्षिण ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Weather forecast, Weather in North India, Weather news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 07:04 IST