बिजनेस
डिजिटलीकरण की तेज रफ्तार के बीच प्रतिभा की मांग वृद्धि का महत्वपूर्ण आधार होगी: रिशद प्रेमजी

विप्रो के चैयरमैन रिषद प्रेमजी ने कहा कि दुनिया भर के उद्यमों के वर्चुअल मंच के साथ डिजिटल तरीको को तेजी से अपनाने की वजह से प्रतिभा की मांग आपूर्ति को पीछे छोड़ देगी और वृद्धि का एक “महत्वपूर्ण आधार” बन जाएगी।