कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान आतंकी बोला- फौजी फोन भेजो.. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो

मुफ्ती इसलाह
श्रीनगर. कश्मीर ( Kashmir ) के बारामूला में आतंकी और सेना के बीच जारी मुठभेड़ (Terrorist Encounter) के दौरान आतंकी ने सैन्य अफसर से कहा कि फौजी फोन भेजो. इस ऑडियो (viral audio ) में एक बड़े आतंकी को उसके कम उम्र ( 17 साल ) के सहयोगी के साथ आत्मसमर्पण करने को कहा गया था. यह बातचीत सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही है. हालांकि इस मामले पर सैन्य अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं न्यूज 18 इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. दरअसल बारामूला में जारी मुठभेड़ के दौरान हिलाल नाम के आतंकी से यह पूछा जाता है कि क्या फैसल तुम्हारे साथ है और क्या वह फोन पर बात करने के लिए उपलब्ध है.
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अरिपंथन गांव का 17 वर्षीय लड़का फैसल हाफिज हाल ही में घाटी के मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद यूसुफ डार उर्फ कांतरू के नेतृत्व वाले एक आतंकवादी समूह में शामिल हो गया था. पुलिस और सेना के सर्च ऑपरेशन के बीच उन्हें घेर लिया गया था. इस एनकाउंटर में लश्कर के टॉप कमांडर और सबसे अधिक समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादियों में से एक मोहम्मद यूसुफ डार उर्फ कांतरू गुरुवार को मारा गया. इस एनकाउंटर की खबर मिलते ही फैसल के परिवार के कई सदस्य मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने सेना के अफसरों से कहा कि फैसल की उम्र मात्र 17 साल की है और बचाने की गुहार लगाई.
ऑडियो में एक सिपाही कहता है कि ‘मैं मेजर साहब को तुमसे बात करने के लिए कहूंगा.’ इस पर एक अन्य आतंकी हिलाल फोन बंद करने की धमकी देता है. सिपाही कहता है कि हिलाल, मैं वादा करता हूं कि अगर तुम आत्मसमर्पण करोगे तो तुम सुरक्षित रहोगे. इस पर हिलाल ने जवाब दिया, ‘ हमें एक फोन भेजें. इस फोन की बैटरी खत्म हो रही है. फैसल अपने परिवार से बात करना चाहता है.’ इसके बाद उससे पूछा जाता है कि क्या मोहम्मद यूसुफ डार उर्फ कांतरू मर गया है और अन्य आतंकवादी कहां है. इस पर हिलाल बताता है कि सभी सुरक्षित हैं और कांतरू घायल हो गया है. हिलाल उस घर में फोन भेजने पर जोर देता है जहां आंतकी थे. इस पर एक नागरिक को फोन लेकर जाने के लिए जारी किया जाता है. इधर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम उन्हें बंधक नहीं बनाएंगे. हिलाल बताता है कि मेरा फोन जल्द ही बंद हो जाएगा. एक नागरिक के साथ एक फोन भेजें.
इस पर हिलाल से कहा जाता है कि फोन की व्यवस्था होगी लेकिन पहले बताओ कि फैसल आसपास है या नहीं. वह जोर देकर कहता है कि फैसल को पहले उससे बात करनी चाहिए और हिलाल को फैसल को कुछ कहने के लिए कहते सुना जाता है. तब फैसल की आवाज आती है कि ‘हां मैं यहां हूं. फोन भेजो.’ हिलाल कहता है ओके फौजी, फोन भेजो. वह फोन काट देता है. दरअसल गुरुवार को सुबह तीन बजे से पुलिस और सेना ने इलाके को घेर रखा है. यहां आतंकियों के होने की जानकारी थी. जैसे ही उस इलाके में सेना पहुंची तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इससे तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए हैं. ऐसी जानकारी है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |