खेल
स्नेह राणा ने बताया, मैच के दौरान इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने की थी स्लेजिंग की कोशिश

इंग्लैंड को चौथे और अंतिम दिन आखिरी सत्र में दो विकेट चाहिए थे। उसके गेंदबाजों ने हर तरह की रणनीति अपनायी तथा लगातार छींटाकशी भी की लेकिन स्नेह और तानिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।