अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मंगलवार रात को भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि यह भूकंप तवांग में रात 10 बजकर 14 मिनट पर आया. भूकंप से फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं आई है.
पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछले तीन से चार दिनों में यह छठा भूकंप था. इससे पहले असम में 19 जून की देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो कि देश के हिस्से में पांचवां भूकंप का झटका था. हालांकि भूकंप से जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप शनिवार देर रात एक बजकर सात मिनट पर आया और उसका केंद्र सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर के समीप 30 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था. राज्य में शुक्रवार (18 जून) को दो और बार भूकंप आया था जिसमें से एक 4.1 तीव्रता का भूकंप था और इनके केंद्र भी सोनितपुर जिले में थे.
असम के अलावा शुक्रवार को मणिपुर के चंदेल जिले में भी तीन तीव्रता का भूकंप आया और 2.6 तीव्रता का एक अन्य भूकंप भी आया जिसका केंद्र मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में था. किसी भी भूकंप में जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई. पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. असम में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे.
(इनपुट भाषा से भी)
Published by:Rakesh Ranjan
First published: