राहुल गांधी पर करवाई से एक्शन में कांग्रेस, देश के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्लानिंग, जानें पूरा शेड्यूल
हाइलाइट्स
डेमोक्रेसी डिसक्वालीफाइड नाम से 35 शहरों में प्रेस वार्ता करेगी कांग्रेस.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को प्रेस वार्ता के बारे में जानकरी दी.
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता भी प्रेस वार्ता करेंगे.
नई दिल्ली. कांग्रेस, लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर आगामी मंगलवार और बुधवार को देश के 35 शहरों में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, ‘डेमोक्रेसी डिसक्वालीफाइड’ शीर्षक वाली इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेता अडाणी समूह से जुड़ी वास्तविकता तथा ‘ललित मोदी और नीरव मोदी को मोदी सरकार द्वारा क्लीनचिट दिए जाने’ जैसे विषयों को उजागर करेंगे.
जयराम ने ट्वीट किया ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 28 और 29 मार्च को देश के 35 शहरों में ‘डेमोक्रेसी डिसक्वालीफाइड’ पर प्रेस वार्ता करेंगे. इसमें अन्य मुद्दों के साथ-साथ ‘मोडानी’ की वास्तविकता एवं नीरव मोदी और ललित मोदी को मोदी सरकार की क्लीन चिट को भी उजागर किया जाएगा.’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ में, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ में, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन जम्मू में और अशोक चव्हाण हैदराबाद में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अहमदाबाद, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा बेंगलुरु और कई अन्य नेता बुधवार को अलग-अलग शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेंगे.
ये भी पढ़िए- महाराष्ट्र में अब गांधी vs सावरकर की लड़ाई, MVA गठबंधन में दरार, कांग्रेस को नहीं उद्धव का समर्थन
केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया. उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया तथा दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Jairam ramesh, Rahul gandhi, Veer savarkar
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 00:04 IST