Rising India Real Heroes: सुनीता झिंगरान, जिनकी बदौलत जिंदा है हुसैनी ब्राह्मण की अनोखी परंपरा
सुनीता झिंगरान एक गायिका हैं जो हिंदू देवताओं और शिया इमाम हुसैन, दोनों की पूजा करती हैं. अपनी ठुमरी, ख्याल, दादरा और गज़ल के लिए जानी जाने वाली प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका सुनीता झिंगरान भी एक हुसैनी ब्राह्मण के रूप में अपने पूर्वजों की परंपराओं को निभा रही हैं.
हुसैनी ब्राह्मण हिंदू देवताओं और इमाम हुसैन दोनों की पूजा करते हैं. झींगरान का मानना है कि मानवता सभी धर्मों में सबसे महान है, और सभी के लिए प्यार और सम्मान को बढ़ावा देने का उनका तरीका उनके संगीत के माध्यम से है.
सुनीता झिंगरान ‘मजलिस’ में भाग लेती हैं और मुहर्रम के महीने में अपने बचपन के दौरान सीखी गई परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए शोकगीत सुनाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu-Muslim, Rising India
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 23:35 IST