WhatsApp new update gives admins more control and power over who can join group । WhatsApp में ग्रुप एडमिन्स के लिए आने वाला है नया फीचर, मिल जाएगी बड़ी ताकत
WhatsApp Group New Feature: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप पर ‘ग्रुप्स’ के लिए दो नए अपडेट की घोषणा की है, जिसमें एडमिन्स के लिए नए कंट्रोल मिलेंगे और ग्रुप में डिजाइन में कुछ सामान्य बदलाव शामिल हैं। ये दोनों नए फीचर्स व्हाट्सऐप पर आने वाले सप्ताह में रोल आउट कर दिए जाएंगे। ये फीचर्स व्हाट्सऐप द्वारा कम्युनिटी लॉन्च करने के कुछ ही महीनों बाद आए हैं। ये फीचर्स अब व्हाट्सपऐप में होने वाले डिस्कशन को और अधिक सुलभ बनाएंगे।
कंपनी ने कहा, “पिछले साल, हमने लोगों को व्हाट्सऐप पर अपने ग्रुप्स से अधिक लाभ उठाने में मदद करने के लिए कम्युनिटज की शुरुआत की थी। लॉन्च करने के बाद से, हम एडमिन्स और यूजर्स के लिए समान रूप से और भी अधिक टूल बनाना चाहते हैं। आज हम कुछ नए बदलाव लाने के लिए उत्साहित हैं जो हमने एडमिन के लिए ग्रुप्स को अधिक नेविगेट करने में आसान बनाने के लिए किए हैं।”
जुकरबर्ग ने कहा कि ग्रुप मैसेजिंग एक्सपीरिएंस को और अधिक इंप्रेसिव बनाने के लिए एक ऐसा टूल बनाया गया है जो एडमिन्स को यह तय करने की ताकत देगा कि कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है और कौन नहीं शामिल होगा। इससे व्हाट्सऐप पर ग्रुप प्राइवेसी पर और अधिक कंट्रोल मिलेगा।
कंपनी ने कहा, “जब कोई एडमिन अपने ग्रुप के इनवाइट लिंक को शेयर करने या अपने ग्रुप को कम्युनिटी में ज्वाइन करने के लिए चुनता है, तो उनका अब इस पर ज्यादा कंट्रोल होता है कि कौन इसमें शामिल हो सकता है।” कम्युनिटीज और उनके बड़े ग्रुप्स के विकास के साथ, तकनीकी दिग्गज ने कहा कि यह जानना आसान बनाना चाहता है कि आपके और किसी के साथ कौन से ग्रुप समान हैं।
“चाहे आप किसी ऐसे ग्रुप का नाम याद रखने का प्रयास कर रहे हों जिसे आप जानते हैं कि आप किसी के साथ साझा करते हैं या आप उन ग्रुप्स को देखना चाहते हैं जिनमें आप दोनों शामिल हैं, अब आप अपने ग्रुप्स को सामान्य रूप से देखने के लिए किसी संपर्क का नाम आसानी से खोज सकते हैं।”
यह भी पढ़ें- व्हाट्सऐप आईओएस और एंड्रॉयड के लिए कम्युनिटी फीचर में ला रहा बड़ा अपडेट