ENG vs IND: While returning to the pavilion, the Barmy Army took a jibe at Virat Kohli, the video went viral – ENG vs IND : बार्मी आर्मी ने पवेलियन लौटते वक्त विराट कोहली पर कसा था तंज, वीडिया वायरल


ENG vs IND: While returning to the pavilion, the Barmy Army took a jibe at Virat Kohli, the video went viral
लीड्स। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच दूसरे टेस्ट से ही तीखी नोक-झोंक चल रही थी, पर जब बुधवार को यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अनुभवी गेंदबाज एंडरसन ने कप्तान कोहली को आउट किया तो इंग्लैंड के फैंस ने भी उनके विकेट का अलग अंदाज में जश्न मनाया। एंडरसन ने कोहली को आउट करते ही अपने करियर का 629वां विकेट भी ले लिया।
कोहली 17 गेदों में महज 7 रन ही बना सके। भारतीय कप्तान जब आउट हो कर पवेलियन लौट रहे थे उस दौरान, इंग्लैंड की फैंस की टोली बार्मी आर्मी को कप्तान कोहली के लिए गुड-बाए गाना गाते सुना गया।
आउट हो कर लौट रहे कोहली के लिए बार्मी आर्मी को चिरियो, चिरियो गाते सुना गया जिसका मतलब होता है अलविदा।
यह सातवीं बार था जब एंडरसन ने टेस्ट मैच में कोहली को आउट किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एडरसन कोहली को लंबे प्रारूप में सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के साथ जुड़ गए हैं।