Share market closed with good jump today sensex and nifty are done profit today | हफ्तों बाद बाजार में लौटी रौनक, एक ही दिन में निवेशकों ने बना लिए करोड़ों रुपये
काफी दिनों बाद आज बाजार में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स 444 अंकों की उछाल के साथ 58,073 पर चला गया है। वहीं निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। वह 127 अंकों की उछाल के साथ 17,988 पर जा पहुंचा है। बाजार में लौटी इस तेजी से निवेशकों की मोटी कमाई हुई है। एक ही दिन में निवेशक मालामाल हो गए हैं।
सेंसेक्स-30 के शेयर
विदेशी बाजारों में तेजी
रविवार को क्रेडिट सुइस और यूबीएस सौदे के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों ने राहत ली है। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखाई दी। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 382.6 अंक बढ़कर 32,244.58 पर, एसएंडपी 500 34.93 अंक बढ़कर 3,951.57 पर और नैस्डैक कंपोजिट 45.03 अंक बढ़कर 11,675.54 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी शेयर बाजार पॉजिटिव मूड में थे। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 1.07 प्रतिशत अधिक चढ़ गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था। जापान में बाजार छुट्टी के चलते बंद हैं।