राजस्थान: कांग्रेस MLA मदन प्रजापत ने पहनी चांदी की जूतियां, 1 साल से घूम रहे थे नंगे पांव, जानें क्यों

हाइलाइट्स
पचपदरा से विधायक हैं मदन प्रजापत
बालोतरा को जिला बनवाने की थी मांग
सीएम अशोक गहलोत ने पहनाया साफा
जयपुर. राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 संभागों की घोषणा से कहीं जश्न का माहौल है तो कहीं जनाक्रोश फूटा हुआ है. इन सबके बीच अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के एक कांग्रेस विधायक को चांदी की जूतियां पहनाई गई है. चांदी की ये जूतियां बाड़मेर जिले के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन प्रजापत (Congress MLA Madan Prajapat) को पहनाई गई है. विधायक मदन प्रजापत ने एक साल पहले बालोतरा को जिला बनवाने का प्रण लिया था. इसके लिए उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक बालोतरा को जिला नहीं बना दिया जाता तब तक वे नंगे पांव रहेंगे. यह प्रतिज्ञा लेकर उन्होंने जूतियां त्याग कर नंगे पांव ही चलना शुरू कर दिया था. अब बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा होने के बाद प्रजापत के समर्थकों ने उनको सोमवार को चांदी की जूतियां पहनाई है.
विधायक मदन प्रजापत के समर्थकों ने उनको राजधानी जयपुर में सीएमआर में सीएम अशोक गहलोत के सामने चांदी की जूतियां पहनाई. मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला घोषित करने पर अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों के साथ सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदन प्रजापत को साफा पहनाया और उनको बधाई दी. इस मौके पर बालोतरा क्षेत्र के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग मौजूद थे.
राजस्थान में गदर: जिलों की मांग को लेकर जबर्दस्त जंग, कस्बे बंद और लोग सड़कों पर, देखें हालात
आपके शहर से (जयपुर)
विधायक प्रजापत ने पिछले बजट सत्र में त्यागी थी जूतियां
उल्लेखनीय है कि बालोतरा बाड़मेर जिले का सबसे बड़ा कस्बा है. बालोतरा के पास ही पचपदरा में रिफाइनरी लगी है. बालोतरा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही थी. इसको लेकर पहले कई बार धरने प्रदर्शन हो चुके हैं. पिछले बजट में विधायक मदन प्रजापत को उम्मीद थी बालोतरा को जिला बना दिया जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस पर विधायक मदन प्रजापत ने उसी दिन विधानसभा में ही अपनी जूतियां त्याग दी थी. उन्होंने प्रण लिया कि अब वे बालोतरा को जिला बनवाने के बाद ही जूतियां पहनेंगे. उस समय भी प्रजापत के इस कदम की काफी चर्चा हुई थी.
गहलोत ने 19 नए जिले बनाने को ऐतिहासिक ऐलान किया है
सीएम अशोक गहलोत ने इस बार बजट सत्र में बालोतरा समेत एक या दो नहीं बल्कि पूरे 19 नए जिले बनाने को ऐतिहासिक ऐलान किया है. इसके साथ ही राजस्थान में तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं. गहलोत की इस घोषणा के बाद प्रदेश के कई इलाकों में जश्न का माहौल है. वहीं चूरू के सुजानगढ़, जालोर के भीनमाल और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ समेत कई अन्य बड़े कस्बों को जिला नहीं बनाए जाने से नाराज लोगों ने हाईवे जाम कर रखा है. वहां आंदोलन की चिंगारी भड़क उठी है. नाराज लोग सरकारी कार्यालयों का घेराव कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Government, Barmer news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 18:42 IST