Suryakumar Yadav Poor Form in ODI Rohit Sharma Speaks Clearly Also Updated For Shreyas Iyer Return | सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर कही यह बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। टीम की इस हार का सबसे प्रमुख कारण उसकी फ्लॉप बल्लेबाजी रही है। भारतीय टॉप ऑर्डर दोनों वनडे मैच में फेल रहा है। खासतौर से सूर्यकुमार यादव को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। हो भी क्यों ना क्योंकि वह दोनों मैचों में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इतना ही नहीं पिछले 14 वनडे पारियों से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। अब उनकी बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने भी चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है। साथ ही श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर भी भारतीय कप्तान बोले।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वाइजैग में टीम की हार के बाद मीडिया के सामने कई बयान दिए। उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जहां भारतीय बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा थ। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, सूर्यकुमार यादव को पता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा और टीम मैनेजमेंट उसे लगातार मौके देगा। साथ ही सूर्या पर बात करते-करते रोहित ने श्रेयस अय्यर को लेकर भी बड़ा अपडेट दे दिया है। उन्होंने कहा कि, हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है। उसकी जगह खाली है तो हम सूर्या को ही उतारेंगे। उन्होंने सीमित ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उसे मौके मिलेंगे।
सूर्यकुमार यादव को दोनों मैचों में मिचेल स्टार्क ने गोल्डन डक पर आउट किया
तीसरा वनडे में भी खेलेंगे सूर्यकुमार यादव?
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, उन्हें (सूर्यकुमार यादव को) पता है कि उन्हें वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं कह चुका हूं कि जिन खिलाड़ियों में क्षमता है उनको यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिए गए। पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्हें सात, आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सकें। अभी उन्हें किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है। टीम मैनेजमेंट का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब मैनेजमेंट को लगे कि वह सहज नहीं हैं या रन नहीं बना पा रहे, तब इसके बारे में सोचा जाएगा। अभी हम उस रास्ते पर नहीं हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के इस बयान से साफ हो गया है कि चेन्नई में भी वह चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव को ही चुनेंगे। यानी ईशान किशन जो अपने दोहरे शतक के बाद से कुछ खास नहीं कर पाए हैं, उन्हें बेंच पर ही बैठना होगा। ईशान पहले वनडे में भी फ्लॉप रहे थे। भारतीय टीम दूसरा वनडे हारने के बाद सीरीज जीतने से वाइजैग में चूक गई। वहीं कंगारू टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। वहां दोनों ही टीमें फाइनल जीतने के इरादे से उतरेंगी। सीरीज का डिसाइडर मैच काफी रोमांचक हो सकता है।