राष्ट्रीय
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग: पढ़ाई भले 10वीं तक की पर राजनीति का ककहरा पूरा जानते हैं!

राजा वडिंग 22 अप्रैल को पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं. श्री मुक्तसर साहिब में जन्मे वडिंग के सिर से बचपन में ही माता-पिता का साया उठ गया था. मामा ने परवरिश की तो मुश्किल हालात में वे 10वीं तक ही पढ़ाई कर पाए, इसके बाद उन्हें भविष्य के लिए विकल्प चुनना था, तो राजनीति चुन ली. क्योंकि जनसेवा का शौक उन्हें पहले से ही था.