How many days banks are closed on the festival of colors Holi, see the complete list of holidays according to your state| रंगों के उत्सव होली पर कितने दिन बंद हैं बैंक, देखें अपने राज्य के अनुसार छुट्
इस बार देशभर में रंगो के उत्सव होली को मनाने को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है। इसकी वजह है कि देश के कुछ राज्यों में आज यानी 7 मार्च को होली मनाई जा रही है। वहीं अधिकांश राज्यों में होली कल मनाई जाएगी। इसके चलते बैंकों की छुट्टियां भी प्रभावित हुई हैं। आपको बता दें कि कई राज्यों में होली के अवसर पर बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। बैंकों में छुट्टियों के चलते एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है। ऐसे में एटीएम से कैश भी पहले ही निकाल के रख लें। जिससे बाद में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं कि किस राज्य में होली को लेकर कब है बैंकों में छुट्टियां।
होली के अवसर पर कहां कब छुट्टियां
- 7 मार्च: बेलापुर, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद-तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, राजस्थान का जयपुर, यूपी का कानपुर और लखनऊ, रांची और श्रीनगर क्षेत्र
- 8 मार्च: अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून और गंगटोक सहित कुछ शहरों में बैंक अवकाश
- 9 मार्च: बिहार
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मार्च महीने के लिए बैंक अवकाश की सूची जारी की है। त्योहारों, दूसरे और चौथे शनिवार और चार रविवार को मिलाकर कुल 12 अवकाश होंगे।
इस हफ्ते सिर्फ 2 दिन ही बैंकों में काम-काज
आपको बता दें कि होली के चलते इस सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन बैंक में काम काज होगा। एक 6 मार्च को हुआ और अब 10 मार्च को ही हो पाएगा। हालांकि बैंकों में ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी।