Weather Update Rain forecast IMD predicts rainfall in Rajasthan and these Indian states around Holi
हाइलाइट्स
इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर मौजूद है.
अगले 4 दिनों के दौरान 4 राज्यों में गरज और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद.
राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र में कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना.
नई दिल्ली. इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर मौजूद है. साथ ही दक्षिण कोंकण से उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा चल रही है. इसके कारण अगले 4 दिनों के दौरान मध्य भारत और आसपास के पश्चिम भारत में गरज और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. 6 और 7 मार्च को पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने और ओलों के गिरने की आशंका है. इस पूरे हफ्ते राजस्थान में कई जगहों पर तूफानी मौसम रहने की उम्मीद है. IMD इसे देखते हुए कई जिलों में येलो वॉच जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के 7 मार्च से पश्चिमी हिमालयी इलाको को प्रभावित करने की संभावना है. इसके असर से 7 मार्च तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में और 8 से 9 मार्च को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश (rainfall) और बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना है. जबकि अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. झारखंड, ओडिशा और गांगेय पश्चिम बंगाल में 7 से 9 मार्च के दौरान और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने की उम्मीद है.
आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश हुई. जबकि मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर आंधी देखी गई. इसके साथ ही तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर लू का प्रकोप रहा. गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया है. जबकि गांगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या ज्यादा दर्ज हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Weather Alert, Weather in North India, Weather news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 06:58 IST