Pakistan again shaken by suicide attack 9 policemen died due to explosion in Balochistan/आत्मघाती हमले से फिर थर्राया पाकिस्तान, बलूचिस्तान में विस्फोट से 9 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत
नई दिल्लीः आत्मघाती हमले से पाकिस्तान एक बार फिर थर्रा उठा है। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक जोरदार आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 9 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान की पुलिस ने यह जानकारी दी है। पिछले कई महीनों से पाकिस्तान में दर्जनों बम विस्फोट हो चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इससे पाकिस्तान की जनता में दहशत का माहौल है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, यह विस्फोट क्वेटा-सिबी राजमार्ग पर काम्बरी पुल पर बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी कर्मियों के ट्रक के समीप हुआ। हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि किसी आतंकी संगठन ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
काछी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महमूद नोतेजई ने कहा कि प्रारंभिक सबूतों से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती हमला था। बहरहाल, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि विस्फोट किस तरह का था। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है और विस्फोट के बाद इलाके की तलाशी ली जा रही है। नोतेजई ने बताया कि बम हमले में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के कम से कम 9 कर्मियों की मौत हो गयी और 13 घायल हो गए। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे। खबर के अनुसार, बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी कर्मी सिबी मेला में ड्यूटी से लौट रहे थे, इसी दौरान उन्हें निशाना बनाया गया। विस्फोट की तीव्रता के कारण ट्रक पलट गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी प्रांतीय पुलिस बल का एक विभाग है जो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और जेलों समेत संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा मुहैया कराता है।
यह भी पढ़ें
पहले गिरी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और अब गिरेगी सरकार!…जानें शहबाज को किसने किया लाचार?