IND vs AUS Team India probable playing 11 for Ahmedabad test Border Gavaskar Trophy | सीरीज जीतने के लिए रोहित करेंगे टीम में दो बदलाव! अहमदाबाद टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले तो टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत लिए। लेकिन तीसरे मुकाबले भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
ओपनिंग में कौन देगा रोहित का साथ?
अहमदाबाद टेस्ट में भी कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ही पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है। गिल को तीसरे मुकाबले में केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि वो बल्ले से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। हालांकि अहमदाबाद टेस्ट में इस युवा खिलाड़ी से एक बार फिर से टीम को काफी उम्मीद होगी।
मिडिल ऑर्डर में कोहली-अय्यर जैसे बल्लेबाज
तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा आएंगे। पुजारा ने इंदौर टेस्ट में दिखाया था कि क्यों उन्हें इस फॉर्मेट में टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है। एक मुश्किल पिच पर जहां टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, वहीं पुजारा ने फिफ्टी मारी थी। वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। खासकर कोहली के ऊपर तो अहमदाबाद टेस्ट में ज्यादा नजरें टिकी होंगी, क्योंकि ये बल्लेबाज पिछले तीन साल से टेस्ट में शतक तक नहीं लगा पाया है।
भरत की जगह आएंगे ईशान?
वहीं टीम इंडिया में चौथे टेस्ट के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे केएस भरत को बाहर करके ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। अबतक भरत एक भी 30 प्लस स्कोर इस सीरीज में नहीं बना पाए हैं। ऐसे में आक्रमक बल्लेबाज ईशान किशन टीम को मजबूती दे सकते हैं। वहीं रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल टीम के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे।
सिराज की जगह शार्दुल की टीम में एंट्री?
टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव के साथ इस बार शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल अपनी शादी के चलते पहले तीन टेस्ट से बाहर रहे थे। वहीं मोहम्मद सिराज अगले मुकाबले से बाहर बैठ सकते हैं।
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।