Pakistan politics 20 kg bag of flour is being sold rs 2800 in balochistan capital of quetta
हाइलाइट्स
कंगाली में मुनाफाखोर कमा रहे हैं पैसा, जनता हुई बेहाल
पिछले 10 दिनों से मिलों को गेहूं की आपूर्ति बंद होने से बिगड़े हालात
बलूचिस्तान. पाकिस्तान इन दिनों गहरे आर्थिक संकट के दौर से जूझ रहा है. मंहगाई से देश के आंतरिक हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि लोग सड़क पर आकर एक-एक किलो आटे के लिए लाइन लगा रहे हैं. बलूचिस्तान में हाल और भी बेहाल है और यहां क्वेटा में आटे की कीमत 2,800 रुपये प्रति 20 किलो तक पहुंच गई है. इस क्षेत्र में बीते 10 दिनों से गेहूं की आपूर्ति बंद है और मुनाफाखोर इस हाल का पूरा फायदा उठाकर माल कमा रहे हैं.
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आटे की कमी के बीच बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में आटे की 20 किलोग्राम की बोरी 2640 से 2800 रुपये के बीच बेची जा रही है. वस्तुओं की कमी के कारण क्वेटा में आटे की कीमत आसमान छू रही है. मौके को भांपते हुए मुनाफाखोर सक्रिय हो गए हैं और क्वेटा और उसके आसपास के इलाकों में 2,640 से 2,800 रुपये के बीच 20 किलोग्राम आटे की बोरी बेच रहे हैं.
कंगाली में मुनाफाखोर कमा रहे हैं माल
मंहगाई से जूझ रहे क्वेटा के रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दर पर आटा नहीं मिल पा रहा है और वे अत्यधिक कीमत पर आटा खरीदने के लिए मजबूर हैं. क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार से मुनाफाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने और आटे की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है.
10 दिन से नहीं हुई गेहूं की आपूर्ति
इस बीच, फ्लोर मिल्स एसोसिएशन बलूचिस्तान के अध्यक्ष नासिर आगा ने कहा कि पिछले दस दिनों से मिलों को गेहूं की आपूर्ति बंद है. उन्होंने कहा, ‘जनता बलूचिस्तान खाद्य विभाग की लापरवाही की कीमत चुका रही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balochistan, Inflation, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 17:26 IST