पाकिस्तानी अवाम मर रही भूखे लेकिन अमीरों के नहीं खत्म हो रहे शौक, ‘सोने’ से तौली गई दुल्हन!
Pakistan News: पाकिस्तान में आटे दाल के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। जनता के भूखों मरने की नौबत आ गई है। कर्ज के लिए कटोरा लेकर पाकिस्तान दुनियाभर में पैसे की भीख मांग रहा है। दूसरी तरह पाकिस्तान के चंद रईस शादी पार्टियों में अपने ‘रईसी’ शौक पूरे कर रहे हैं।
भारत की तरह पाकिस्तान में भी कई लोग शादी में बेटी को सोना देते हैं। सोने के आभूषण देने की परंपरा है। लेकिन दुबई में एक पाकिस्तानी कारोबारी ने अपनी बेटी की शादी में कुछ ऐसा काम किया, जिसे देखकर लगता नहीं कि पाकिस्तान में पैसे की कमी है। एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिससे पता चल रहा है कि दुबई में एक बिजनेसमैन ने शादी के दौरान अपनी बेटी को उसके वजन के बराबर ‘सोने’ से तौला। इस वीडियो की कई लोग आलोचना कर रहे हैं।
वीडियो के अनुसार दुल्हन तराजू के एक तरफ बैठ गई, वहीं दूसरी ओर सोने की बड़ी-बड़ी ईंटें रखी गईं। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि ये सोना दहेज का एक हिस्सा था। इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने कहा कि यह पैसे का दुरुपयोग है। वहीं कई लोगों ने फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है तब धन का दिखावा करना बहुत गलत है।
आखिर क्या है सच्चाई?
इस वीडियो की सच्चाई अब सामने आ गई है। इसमें दुल्हन को जिन सोने की ईंटों से तौला जा रहा है वह सब नकली हैं। दरअसल ये एक थीम वेडिंग थी। इस शादी की थीम फिल्म ‘जोधा अकबर’ पर आधारित थी। ये वीडियो दुबई और पाकिस्तान दोनों ही देशों में बड़ी संख्या में देखा गया। भले ही सोना नकली हो, लेकिन लोगों ने इस तरह की फिजूलखर्ची के खिलाफ आवाज उठाई। वहीं, कई लोगों ने क्रिएटिव थीम का समर्थन किया।
Also Read:
जंग के एक साल में लगे 10 हजार से ज्यादा प्रतिबंध, फिर भी ताकत के साथ खड़ा है रूस, जानिए कैसे?
गिरती GDP से चिंतित चीन को दुनिया से जंग का खतरा! रक्षा बजट बढ़ाने को हुआ मजबूर