Ramgarh By Election result BJP Alliance AJSU SUnita CHaudhari wins congress candidate loses by 21970 votes
रामगढ़ (झारखंड): आजसू पार्टी (AJSU Party) की उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने 21,970 मतों के अंतर से संप्रग समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो को हराकर गुरूवार को झारखंड की रामगढ़ सीट का उपचुनाव जीत लिया. मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर उपचुनाव में उतरी आजसू पार्टी को 1,15,669 वोट मिले जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस को 93,699 मत मिले. मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी.
भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था जिसमें 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ था. वैसे तो 14 निर्दलीय समेत 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आजसू के बीच था. कांग्रेस विधायक ममता देवी को आपराधिक मामले में दोषसिद्ध होने पर विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराये जाने के बाद यह उपचुनाव कराया गया.
ये भी पढ़ें- 2023 Election Result LIVE: त्रिपुरा-नगालैंड में जीत के बाद मेघालय की सत्ता में भी भागीदार बनेगी बीजेपी
पहले ही राउंड में मिली आजसू बढ़त
कांग्रेस प्रत्याशी लगातार पीछे चल रही थी. पहले राउंड में आजसू पार्टी प्रत्याशी 5838 मतों के अंर से आगे थी. उन्हें पहले राउंड में 12910 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 7072 वोट मिले थे. दूसरे राउंड में आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी 11789 मतों के अंतर से आगे हो गई थी. उन्हें कुल 25524 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के बजरंग महतो को 13735 वोट मिले। तीसरे राउंड में सुनीता चौधरी 16080 मतों के अंतर से आगे रही. इस राउंड तक आजसू पार्टी को 40375 मत प्राप्त हुए है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 24293 वोट मिले थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand Election Result, Jharkhand mukti morcha, Jharkhand news, Ramgarh news
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 19:38 IST