खेल
कोपा अमेरिका फाइनल में जीत के बाद मेसी ने नेमार को गले से लगाया, दिखाई शानदार खेल भावना

ब्राजीलियाई फारवर्ड को उनके साथियों, मैनेजर और सहयोगी स्टाफ ने सांत्वना दी। नेमार को सांत्वना देने वालों में मेसी भी थे। वह पास आए और नेमार को गले लगाया ताकि वह अपनी भावनाओं को इकट्ठा कर सकें।