who are kashmiri muslims still use pundit with their surnames what is the reason
हाइलाइट्स
कश्मीर के मुस्लिम अपने नाम के साथ पंडित क्यों लगाते हैं
दरअसल कश्मीर में मुस्लिम शासकों के आने के बाद जब हिंदू पंडितों का दमन बढ़ा, तो उनमें से कई ने धर्म बदल लिया
कश्मीरी मुस्लिम जो कभी हिंदू पंडित थे, वो अपने नाम के साथ बट, भट, गनी और लोन जैसे सरनेम लगाते हैं, जो मूलतौर पर हिंदू पंडित ही लगाते थे
आमतौर पर माना जाता है कि कश्मीरी पंडित वो लोग होते हैं जो कश्मीर के निवासी हैं, जो ब्राह्रण हैं और जिनका धर्म हिंदू हैं. लेकिन कश्मीर में मुस्लिम पंडित भी रहते हैं. वो अपने सरनेम टाइटल की जगह पंडित लगाते हैं लेकिन धर्म से मुसलमान हैं. ये बड़ा सवाल है कि कश्मीर के मुस्लिम अपने नाम के साथ पंडित क्यों लगाते हैं.
कश्मीर में कई तरह के लोग अपने सरनेम टाइटल के साथ पंडित लगाते हैं. लेकिन कश्मीर में अपने नाम के साथ पंडित टाइटल लगाने वाले मुसलमानों की अलग कहानी है.
मोहम्मद देन फ़ौक़ अपनी मशहूर क़िताब “कश्मीर क़ौम का इतिहास” में पंडित शेख नाम के चैप्टर में लिखते हैं, “कश्मीर में इस्लाम आने से पहले सब हिन्दू ही हिन्दू थे. इनमें हिन्दू ब्राह्मण भी थे. इसके साथ ही दूसरी जाति के भी लोग थे. लेकिन ब्राह्मणों में एक फ़िरक़ा ऐसा भी था जिनका पेशा पुराने ज़माने से पढ़ना और पढ़ाना था.” इन लोगों को पंडित कहा जाता था.
इस्लाम के एक फिरके ने पंडित टाइटल लगाना कायम रखा है
इसी किताब में आगे लिखा गया है, ”इस्लाम क़बूल करने के बाद इस फ़िरक़े ने पंडित टाइटल को शान के साथ कायम रखा. इसलिए ये फ़िरक़ा मुस्लिम होने के बावजूद अब तक पंडित कहलाता रहा है. इसलिए मुसलमानों का पंडित फ़िरक़ा शेख भी कहलाता है. सम्मान के तौर इन्हें ख़्वाजा भी कहते हैं. मुसलमान पंडितों की ज़्यादा आबादी ग्रामीण इलाक़ों में है.”
ये यहां मूल पंडित जनजाति से भी ताल्लुक रखते हैं
कश्मीर में मुसलमान पंडितों की आबादी क़रीब 50,000 होगी. ये वो मुसलमान हैं जिन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था. जो मुसलमान पंडित हैं ये कश्मीर के मूल निवासी हैं. ये बाहरी नहीं है. किताब कहती है कि असली कश्मीरी तो ये पंडित ही हैं. कश्मीर की कई मुस्लिम ट्राइब्स भी इस तरह की है.
बट, भट, लोन और गनी लिखने वाले भी कभी हिंदू पंडित थे
इसी तरह कई मुसलमान टाइटल के तौर पर भट या बट लिखते हैं. इसके पीछे भी कहानी है. ये वो लोग हैं जिन्होंने काफी पहले धर्म बदला और हिंदू से मुस्लिम बन गई. पंडित भी बट लिखते हैं. जिन मुसलमानों ने अपने साथ पंडित लगा रखा है वे इस्लाम क़बूल करने से पहले सब से ऊंचा वर्ग था. ये ब्राह्मणों में भी सबसे बड़ा वर्ग था.
क्या थी कश्मीर की असल नस्ल
इतिहास और शोधपरक किताबें कहती हैं कि कश्मीर में असल नस्ल पंडित नहीं थी बल्कि जैन थे और बाद में बौद्ध थे. फिर वहां पंडितों का यहां राज हो गया. फिर ये भी हुआ कि जो पंडित मुस्लिम बन गए, जब उन्होंने अपने नाम के साथ टाइटल के तौर पर पंडित को जोड़ा तो इस पर ना तो हिंदू पंडितों को कोई आपत्ति थी और ना ही मुसलमानों को. इस तरह कश्मीर मुस्लिमों में पंडित लिखने वाला एक समुदाय शामिल हो गया.
क्या है कश्मीर पंडितों का इतिहास
अब जानते हैं कश्मीर में क्या है कश्मीरी पंडितों का इतिहास. कश्मीरी पंडितों को कश्मीरी ब्राह्मणों के तौर पर जाना जाता था, जो कश्मीरी हिंदुओं का एक ग्रुप था, मुख्य तौर पर सारस्वत ब्राह्मण थे. मुख्य तौर पर ये कश्मीर घाटी के पांचा गौडा ब्राह्मण से ताल्लुक रखते थे. मध्य काल में इस्लाम आने के बाद इन्हीं लोगों ने जमकर धर्म भी बदला.
वैसे तीसरी सदी में यहां के हिंदुओं ने बड़े पैमाने पर बौद्ध धर्म भी स्वीकार किया. आठवीं सदी के आसपास कश्मीर में तुर्किक और अरब हमले बढ़ गए लेकिन उन्होंने पर्वतों से घिरी कश्मीर वैली को अनदेखा किया. क्योंकि वहां जाना उन्हें थोड़ा मुश्किल लगा. लेकिन 14वीं सदी तक कश्मीर घाटी में भी मुस्लिम शासन स्थापित हो गया. इसकी कई वजहें थीं, जिसमें बार बार हमले, भीतरघात आदि शामिल थे. शासक भी कमजोर थे. खुद ब्राह्मण लोहारा हिंदू राजवंश से खुश नहीं थे. पहले वो टैक्स के दायरे में नहीं थे लेकिन लोहारा वंश के आखिरी राजा सुखदेव ने उन पर टैक्स लगा दिया था.
14वीं सदी में सुल्तान सिकंदर बुतसिकान ने बड़े पैमाने पर लोगों को भागने पर मजबूर कर दिया. वो सब देश के दूसरे हिस्सों में चले गए. कुछ ने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया. लेकिन बुताशिकन का उत्तराधिकारी हिंदुओं को लेकर उदार था. पंडितों के बगैर कश्मीर की संस्कृति के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. वो वहां की विशिष्ट संस्कृति के वाहक हैं
बनवासी कश्मीरी पंडित – वो पंडित जो मुस्लिम राजाओं के दमन के कारण देश के दूसरे हिस्सों में पलायन कर गए. हालांकि उनमें से बहुत से वापस लौट आए. उन्हें बनवासी कश्मीर पंडित कहा गया.
मलमासी पंडित – वो पंडित जो मुस्लिम राजाओं के सामने झुके नहीं बल्कि डटे रहे.
बुहिर कश्मीरी पंडित – ये वो कश्मीर पंडित हैं जो व्यापार करते हैं.
मुस्लिम कश्मीरी पंडित – ये वो कश्मीरी पंडित हैं जो पहले हिंदू थे लेकिन फिर मुस्लिम बन गए लेकिन पंडित सरनेम अब भी लगाते हैं. ये लोग भट, बट, धर, दार, लोन, मंटू, मिंटू, गनी, तांत्रे, मट्टू, पंडित, राजगुरु, राठेर, राजदान, मगरे, याटू,वानी जैसे जातिनाम अपने नाम के साथ जोड़ते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu, Jammu and kashmir, Kashmiri Pandit, Kashmiri Pandits, Muslim
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 16:28 IST