Meghalaya Exit Polls Hung assembly in Meghalaya Know how many seats NPP BJP Congress will get – Meghalaya Exit Polls
नई दिल्ली. मेघालय (Meghalaya) में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. इस दौरान राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. यहां वोटिंग के दौरान लंबी लाइनें देखी गईं. चुनावी नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. राज्य में सभी 60 सीटों को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं. इनमें लगभग सभी सर्वे में एक जैसी बात सामने आ रही है. यहां एनपीपी, भाजपा, कांग्रेस और अन्य दल प्रमुख तौर पर चुनाव में शामिल हुए थे. सर्वे के अनुसार भाजपा को पिछली बार की तुलना में कुछ फायदा हो सकता है.
मेघालय में एनपीपी को बहुमत नहीं, त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान है. एक्सिस माई इंडिया के मेघालय में एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 18-24 सीटें जीतेगी, इसके बाद कांग्रेस को 6-12 सीटें और बीजेपी को 4-8 सीटें मिलेंगी. कोई भी पार्टी के 31 सीटों के बहुमत के निशान तक नहीं पहुंच रही है जिससे त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार दिख रहे हैं. एग्जिट पोल्स में कहा गया है कि मैटरिज के सर्वे में एनपीपी को 21 से 26 सीटे मिलने का दावा किया गया है. बीजेपी को 6 से 11, टीएमसी को 8 से 13 और कांग्रेस को 3 से 6 सीटें मिलने का दावा है.
मेघालय में गठबंधन सरकार की अटकलें, कौन किसके साथ
मेघालय में पिछले विधानसभा चुनावों में कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 20 सीटें जीतने के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था और सरकार बनाने में कामयाब रही थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. इस बार चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं था. चुनावी नतीजों के बाद कौन किस पार्टी के साथ जाता है, इस पर सभी निगाहें लगी हुई हैं. मेघालय में सोहियोंग विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों में से एक के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए जन की बात एग्जिट पोल के नतीजों ने एनपीपी के लिए 11-16 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है, वहीं कांग्रेस को 6-11 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें और अन्य को 5-12 सीटें मिलने का अनुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meghalaya, Meghalaya Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 21:23 IST