Union Minister Nisith Pramanik Convoy Attacked with Stones in Bengal Cops Fire Tear Gas

हाइलाइट्स
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर पत्थरबाजी की गई.
वे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में दौरे पर थे.
प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने ये हमला किया.
कोलकाता. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) के काफिले पर उस वक्त पत्थरबाजी (stone pelting) की गई, जब वे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार (Cooch Behar) के दिनहाटा इलाके में दौरे पर थे. प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने ये हमला किया. इस पत्थरबाजी में केंद्रीय मंत्री की एसयूवी का शीशा टूट गया. बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. निसिथ प्रमाणिक कूचबिहार से सांसद हैं. उन्होंने कहा कि ‘अगर एक मंत्री सुरक्षित नहीं है, तो आप आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना कर सकते हैं. यह घटना बंगाल में लोकतंत्र की हालत को दिखाती है.’ इस हमले के वक्त केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक बीजेपी के स्थानीय ऑफिस जा रहे थे.
गृह मामलों के MoS निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर कूचबिहार में कथित रूप से TMC के लोगों के हमले पर उन्होंने कहा कि ‘यहां लोकतंत्र ध्वस्त हो गया है. यहां नेता-मंत्री सुरक्षित नहीं है. प्रशासन अनदेखी कर रही है, जो पत्थरबाजी और बमबाजी कर रहे हैं, पुलिस उन्हें संरक्षित कर रही है.’ जबकि प. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘बंगाल की जनता की कोई सुरक्षा नहीं है. हमारे MoS पर जो हमला हुआ वो अचानक नहीं हुआ, ये हमला पुलिस की निगरानी में हुआ. केंद्र सरकार को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए. SP कूचबिहार और DGP के खिलाफ एक्शन होना चाहिए.’
#WATCH | West Bengal: The convoy of Nisith Pramanik, MoS Home & Youth Affairs and Sports was attacked allegedly by Trinamool Congress-backed goons when he was going to meet with the party workers in Coochbehar’s Dinhata area. More details awaited. pic.twitter.com/eXWqt7U2K9
— ANI (@ANI) February 25, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengal BJP, BJP, Stone pelting, TMC
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 07:54 IST