Railway minisrty share how train claning changes over the years then and now train cleaning video twitter
नई दिल्ली: हर भारतीय अपने जीवन में कभी न कभी ट्रेन से सफर किया होगा. लेकिन क्या आपको याद है पहले ट्रेनें बाहर से कितनी गंदी/ धूल से भरी हुई दिखती थीं. इसका मुख्य वजह रहता था- प्रदुषण और मौसम. अभी हाल में रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर ट्रेन की सफाई का ‘तब’ और ‘अब’ का वीडियो शेयर किया है.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किये गए वीडियो के पहले भाग में दिखाया गया है कि कुछ साल पहले ट्रेनें कैसे साफ की जाती थीं. पहले भाग में, शख्स हाथ से कपड़े और पानी से ट्रेन की सफाई करता नजर आ रहा है. वहीं, क्लिप के दूसरे हिस्से में स्वचालित रेलवे कोच वाशिंग प्लांट दिख रहें हैं, जिनका उपयोग अभी किया जाता है. क्लिप में देखा जा सकता है कि ट्रेन लंबे स्क्रबर्स से गुजर रही है जिससे उसके बाहरी हिस्से साफ़ हो रहे हैं. शेयर किये क्लिप का कैप्शन है- ‘हैंड प्रेस से व्यवस्थित स्विच तक’
From hand press to systematic switch. pic.twitter.com/J9jaTnmUrJ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railway news, Ministry of Railways
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 18:50 IST