Mass marriage ceremony will be held in mahasamund under chief ministers poor girl marriage scheme
रामकुमार नायक
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक ही मंडप के नीचे 250 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे. महंगी शादियों पर लगाम लगाने और गरीब परिवारों की सहायता करने के उद्देश्य से इस सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों के जन्म से लेकर उनके विवाह तक की योजना बनाई गई है. इसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना भी शामिल है.
इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाई एवं फिजूलखर्ची को रोकने, सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देने, सामाजिक स्थिति में सुधार लाने, सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करने, दहेज के लेन-देन और बाल विवाह की रोकथाम करना है. अधिकारियों के मुताबिक सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 28 फरवरी को बागबाहरा रोड स्थित संजय कानन उद्यान में होगा.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधेंगे जोड़े
राज्य के महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे ने बताया कि फरवरी माह की आखिरी तारीख जिले के 250 गरीब परिवारों की बेटियों के लिए यादगार और शुभ रहेगा. इस दिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 250 वर-वधू एक ही मंडप के नीचे दांपत्य सूत्र में बंधेंगे और सुखमय वैवाहिक जीवन जीने की शपथ लेंगे.
उपहार में दिए जाएंगे कई सामान
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 25,000 रुपये का व्यय निर्धारित है जिसमें 5,000 रुपये कपड़े व श्रृंगार सामग्री, आभूषण पर 5,000 रुपये, विवाह आयोजन पर 14 हजार रुपये प्रोत्साहन सामग्री व 1,000 रुपया बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से वधू को दिया जाता है. नवविवाहित जोड़ों को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्री जैसे प्रेशर कुकर, बर्तन, गद्दा, अल्मारी, वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र, बिछिया, पायल, वैवाहिक वस्त्र, श्रृंगार सामग्रियां आदि उपहार स्वरूप प्रदान किये जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhupesh Baghel government, Chhattisgarh news, Mahasamund News, Marriage ceremony, Wedding Function
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 17:59 IST