TNPL 2023 Auction Sai Sudharsan to gets more salary in TNPL than IPL from Gujarat Titans

नई दिल्ली. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League 2023) के ऑक्शन इस वक्त जारी है. टीएनपीएल (TNPL 2023 Auction) में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर ही ऑक्शन कराए जा रहे हैं. इस दौरान कई ऐसे छोटे खिलाड़ी हैं जो मालामाल हो गए. बड़े क्रिकेटर्स पर ज्यादा बड़ी बोलियां नहीं लगी. टीएनपीएल के अबतक छह टूर्नामेंट हो चुके हैं. यह सभी टूर्नामेंट हिट रहे. यही वजह है कि पहली बार टीएनपीएल में अब ऑक्शन कराने का निर्णय लिया गया है. 23 और 24 फरवरी को टीएनपीएल के ऑक्शन हो रहे हैं. इस दौरान एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे आईपीएल से ज्यादा रकम टीएनपीएल में मिल गई है. यह खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस का हिस्सा था. हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन की. पावर हिटर बैट्समैन साई सुदर्शन को इस टूर्नामेंट में आईपीएल से ज्यादा रकम मिली है.
टीएनपीएल के ऑक्शन नियम के मुताबिक सभी क्रिकेटर्स को चार श्रेणी में बांटा गया है. सबसे बड़ा बेस प्राइज 10 लाख रुपये का है. वहीं, सबसे छोटा बेस प्राइज 1.50 लाख रुपये का है. साई सुदर्शन को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी में होड़ लग गई. उनपर सबसे बड़ी बोली 21.6 लाख रुपये की लगी. लाइका कोवाई किंग्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा.
गुरू से पहले WC जीत गया चेला… क्रिकेट के भगवान को 4 साल किया जलील! 2011 में खत्म हुआ 22 साल का सूखा
बता दें कि गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज में खरीदा था. किसी अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए बोली नहीं लगाई थी.
गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने साई सुदर्शन को आईपीएल में कुल पांच मैचों में बैटिंग का मौका भी दिया. इस दौरान उन्होंने कुल 145 रन बनाए. वो इंडियन प्रीमियर लीग में खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. यही वजह है कि सुदर्शन गुजरात टीम के प्लेइंग इलेवन के स्थाई सदस्य नहीं हैं. आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Hardik Pandya
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 21:16 IST