South Tura Meghalaya Assembly Election vidhan sabha election seat result schedule candidates all you need to know – South Tura Election 2023

हाइलाइट्स
अगाथा संगमा के सीट छोड़ने पर उपचुनाव में जीते थे सीएम कोनराड के संगमा
भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड एन मारक को चुनाव में उतारा
South Tura. मेघालय की दक्षिण तुरा (South Tura) विधानसभा सीट पर 2023 विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. नतीजों का ऐलान 2 मार्च 2023 को किया जाएगा. कांग्रेस ने इस सीट पर ब्रेनजील्ड च मारक को टिकट दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने रिचर्ड म्रोंग मारक को टिकट दिया है. भाजपा ने बर्नार्ड एन मारक को चुनावी मैदान में उतारा है. एनपीपी से सीएम कोनरेड के संगमा चुनाव मैदान में हैं. अन्य राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में यहां चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.
दक्षिण तुरा विधानसभा सीट मेघालय की सबसे बहुचर्चित सीट है. यहां से नेशनल पीपुल्स पार्टी ‘एनपीपी’ से मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा चुनाव मैदान में हैं. 2018 के चुनाव में यहां से अगाथा संगमा चुनाव जीतीं थीं. उनके इस सीट को छोड़ने के बाद कोनराड संगमा उपचुनाव में विधायक बने. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष एवं पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड एन मारक को मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के खिलाफ दक्षिण तुरा सीट से पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है. 2013 के विधानसभा चुनाव में जॉन लेस्ली के संगमा इस सीट पर जीते थे. मेघालय की दक्षिण तुरा विधानसभा वेस्ट गारो हिल्स (West Garo Hills) जिले के अंतर्गत आती है.
2018 में जीती थीं अगाथा संगमा
2018 में दक्षिण तुरा विधान सभा सीट से नेशनल पीपुल्स पार्टी की उम्मीदवार अगाथा के संगमा जीतीं. उन्हें कुल 6499 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिलीकिड ए संगमा कुल 4896 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 1603 मतों से हार गए. कांग्रेस के ग्रिथलसन एन आरेंघ को 3597 वोट हासिल हुए. एनसीपी के जॉन लेस्ली के संगमा को 3314, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के बर्नार्ड एन मारक को 1560 वोट हासिल हुए थे.
2013 में निर्दलीय से हारी थी कांग्रेस
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से निर्दलीय जॉन लेस्ली के संगमा चुनाव जीते. उन्हें 7137 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के बिलीकिड ए संगमा रहे. उन्हें 7119 वोट मिले थे. एनपीपी के डेविड च संगमा को 1975 वोट, निर्दलीय कुणाल च मोमिन को 1049 वोट, भाजपा के डेविड च मारक को 859 वोट हासिल हुए.
तुरा लोकसभा क्षेत्र में है दक्षिण तुरा विधानसभा
तुरा लोकसभा सीट पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और दिवंगत नेता पीए संगमा का सियासी गढ़ रही है. यह मेघालय की राजनीति का अहम इलाका है. यहां 2019 के लोकसभा चुनाव में अगाथा के संगमा ने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की. तुरा लोकसभा में 5 जिले आते हैं. जिनमें ईस्ट गारो हिल्स, वेस्ट गारो हिल्स, नॉर्थ गारो हिल्स, साउथ गारो हिल्स और साउथ वेस्ट गारो शामिल हैं. तुरा लोकसभा क्षेत्र में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भी सत्ता से बाहर रही कांग्रेस
2018 में 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा 21 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी रही. कांग्रेस बहुमत से महज 10 सीट दूर रही और फिर से सरकार बनाने की उसकी योजना नाकाम हो गई. यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 19, बीजेपी 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 6, एचएसपीडीपी 2, पीडीएफ 4 और 1 निर्दलीय के साथ आने से इस गठबंधन के पास 34 विधायकों का समर्थन हो गया.
दक्षिण तुरा में 30 हजार से अधिक मतदाता
2018 में दक्षिण तुरा विधान सभा क्षेत्र में कुल 30229 मतदाता थे. यहां कुल वैध मतों की संख्या 22797 थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Meghalaya, Meghalaya Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 11:18 IST