Harmanpreet Kaur played 150 t20 international matches for india left rohit sharma and virat kohli behind | हरमनप्रीत कौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो आज तक किसी भी महिला खिलाड़ी तो दूर किसी पुरुष खिलाड़ी तक ने नहीं हासिल किया है। हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए साल 2009 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए कई अहम मौको पर शानदार प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है।
क्या है वो रिकॉर्ड
महिला टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपना 150वां टी20 मैच खेला। इसके साथ ही वह भारत के लिए 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। भारत के लिए आज तक कोई भी खिलाड़ी यह मुकाम हासिल नहीं कर सका है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह बेहद खास पल रहा। पुरुष खिलाड़ियों में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला हैं। वह हरमनप्रीत कौर से अभी 2 मैच पीछे हैं। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान हैं। भारत तो दूर दुनिया में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने 150 मैच नहीं खेला है।
हरमनप्रीत के 3000 रन पूरे
हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में एक और शानदार रिकॉर्ड बना लिया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। वहीं दुनिया में वह ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी हैं। पुरुष टीम में सिर्फ दो खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन के आंकड़े को पार किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है।
यह भी पढ़े