VIDEO Gemara Ram Barmer beaten like animals in Pakistan jail Painful story of Pakistani atrocities
हाइलाइट्स
गेमरा राम करीब 28 महीने तक पाकिस्तान की जेलों में बंदी रहा
गेमरा राम की पाकिस्तान से रिहाई बीते 14 फरवरी को ही हुई है
गेमरा राम 4 नवंबर 2020 की रात को गलती से पाकिस्तान में घुस गया था
बाड़मेर. भारत-पाक की सरहद पार कर गलती से पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे राजस्थान के बाड़मेर जिले के गेमरा राम (Gamera Ram) पर वहां बेइंतहा जुल्म किए गए. करीब 28 महीने तक पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में रखे गए गेमरा राम को वहां इस कदर पीटा गया कि उसे यादकर करके उसके रौंगटे खड़े हो जाते हैं. पाकिस्तान की जेल में बिताए गए नरक जैसे जीवन को याद करके गेमरा राम बार-बार रो पड़ता है. गेमरा राम का कहना है कि पाकिस्तान की जेलों में करीब 700 भारतीय बंद हैं. गेमरा राम ने सरकार से अपील की है वह जल्द उन लोगों को रिहा कराए.
नरक जैसी यातना देने के बाद गेमरा राम को पिछले दिनों ही पाकिस्तान से रिहा किया गया है. गेमरा राम की बीते 14 फरवरी को वतन वापसी हुई है. गेमरा राम के पाकिस्तान में घुस जाने के बाद उसके खिलाफ बाड़मेर के बीजराड़ थाने में जनवरी 2021 में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. गेमराराम की वतन वापसी के बाद बीजराड़ पुलिस ने उसे पोक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. उसे बाद में शनिवार को बाड़मेर में कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान गेमरा राम ने अपने साथ हुए जुल्मों की दास्तां को मीडिया के साथ साझा किया.
आपके शहर से (बाड़मेर)
पहले हैदराबाद जेल में रखा फिर कराची शिफ्ट किया
गेमरा राम ने बताया कि उसे पहले पाकिस्तान स्थित हैदराबाद की जेल में बंद रखा गया. वहां उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उल्टा लटका दिया जाता था. उसके बाद उसे जानवरों की भांति पीटा जाता था. कभी न भूल पाने वाले दर्द को बयां करते-करते गेमरा राम की आंखें कई बार भीग गई. गेमरा राम ने बताया बाद में उसे कराची जेल में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन जुल्मों का सिलसिला नहीं थमा. कराची जेल में वह 21 महीने तक तड़पता रहा था. उसका दर्द वह आज भी महसूस करता है.
गेमरा राम की कहानी: पाकिस्तान में जेल में उल्टा लटकाकर पीटते थे, 6 महीने टॉर्चर किया, और फिर…
गेमरा राम हड़बड़ाहट में बॉर्डर पार कर गया था
उल्लेखनीय है कि गेमरा राम करीब ढाई साल पहले 4 नवंबर 2020 की अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. लेकिन इस प्रेमिका के परिजनों की उस पर नजर पड़ गई थी. इससे घबराया गेमरा राम वहां भाग खड़ा हुआ. डर के मारे पर वह बाड़मेर जिले में भारत-पाक की सरहद पर स्थित तारबंदी को लांघकर पाकिस्तान चला गया. वहां पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद उस पर अंतहीन जुल्मों का सिलसिला चल पड़ा. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद 14 फरवरी को गेमरा राम को वाघा अटारी बॉर्डर पर भारत के सुपुर्द किया गया. बाद में संयुक्त जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. उसके बाद गेमरा राम को बाड़मेर पुलिस को सौंप दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Crime News, India pakistan, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 09:15 IST