IPL 2022 schedule These teams got a big setback these players of Australia will come late ipl kab se hoga IPL 2022 : इन टीमों को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी देरी से आएंगे


Glenn maxwell-Matthew wade
IPL 2022 Big Update : आईपीएल 2022 की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि किसी भी दिन आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले ही आईपीएल की कुछ टीमों को झटका लगा है। आईपीएल टीमों ने अब से कुछ ही दिन पहले जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने पाले में शामिल किया है, उसमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। इससे आईपीएल की कुछ टीमों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के साथ ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज को छोड़ने के बावजूद आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।
मार्च के आखिरी से शुरू हो सकता है आईपीएल 2022 का सीजन
बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर आईपीएल के 15वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 का पहला मैच मार्च के आखिरी सप्ताह में खेला जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस पाकिस्तान में चार मार्च से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की टीम का हिस्सा हैं। यह सीरीज 25 मार्च तक चलेगी। ये सभी खिलाड़ी 29 मार्च से शुरू होने वाले लिमिटेड ओवरों के मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया जाकर आएंगे भारत
इसके बाद भी ये खिलाड़ी पांच अप्रैल से पहले अपनी आईपीएल टीमों के साथ नहीं जुड़ पाएंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सेलेक्शन कमेटी के चीफ जॉर्ज बेली ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवरों के मैचों का हिस्सा नहीं रहने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी भी ये सीरीज समाप्त होने तक आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के बाद वापस अपने देश लौटेंगे और फिर आईपीएल के लिए भारत आएंगे। हरफनमौला मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस, तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट और नाथन एलिस भी लीग के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और एक टी 20 अंतरराष्ट्रीय के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं।
ये खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ जुड़ सकेंगे
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बेली के हवाले से कहा है कि मैं एक टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल का पूरा सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि टी20 मैच में उसका स्तर सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे कुछ खिलाड़ियों के कौशल विकास के लिए वास्तव में एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट रहा है, इसलिए यह जरूरी है कि इसे कम करके नहीं आंका जाए। बेली ने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक छह अप्रैल तक कोई भी केंद्रीय अनुबंधित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं होगा। डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ, नाथन कूल्टर-नाइल और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधों से बंधे नहीं हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल की शुरुआत से फ्रेंचाइजी टीमों के साथ जुड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे।
किस आईपीएल टीम में कौन सा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
मैथ्यू वेड : गुजरात टाइटंस
नाथन कूल्टर-नाइल : राजस्थान रॉयल्स
नाथन एलिस : पंजाब किंग्स
रिले मेरेडिथ : मुंबई इंडियंस
सीन एबॉट : सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस : कोलकाता नाइट राइडर्स
जेसन बेहरेनडॉर्फ : रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर
डेनियल सैम्स : मुंबई इंडियंस
जोश हेजलवुड : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मिचेल मार्श : दिल्ली कैपिटल
डेविड वार्नर : दिल्ली कैपिटल्स
ग्लेन मैक्सवेल : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मार्कस स्टोइनिस : लखनऊ सुपरजायंट्स