Couples kicked out of the park on Valentines Day Gandhinagar police summoned Bajrang Dal workers

हाइलाइट्स
गांधीनगर पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को तलब किया
वैलेंटाइन डे पर पार्क में बजरंग दल ने किया था प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस आई एक्शन में
अहमदाबाद. दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के सदस्यों ने मंगलवार को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का विरोध किया और गुजरात (Gujarat) की राजधानी गांधीनगर के एक प्रमुख उद्यान में बैठे जोड़ों को वहां से भगा दिया. विपक्षी कांग्रेस ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की. वहीं, गांधीनगर (Gandhinagar) पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को तलब किया. प्यार के पर्व के रूप में दुनिया भर में 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा परिसर के सामने स्थित सेंट्रल विस्टा गार्डन के अंदर बैठे जोड़ों को भगा दिया था.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बजरंग दल की गांधीनगर इकाई के संयोजक शक्ति सिंह जाला ने स्वीकार किया कि उनके संगठन के सदस्यों ने इस दिन का विरोध करने के लिए उद्यान में प्रवेश किया. उन्होंने दावा किया कि यह दिन ‘पश्चिमी संस्कृति’ को दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘हम किसी को परेशान नहीं कर रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ता केवल पश्चिमी संस्कृति का विरोध कर रहे थे और आज प्यार के नाम पर लोग अश्लीलता कर रहे हैं. हिंदू युवाओं और बेटियों को सही रास्ता दिखाना हमारा कर्तव्य है….’
कांग्रेस ने की आलोचना, गृह विभाग पर किया सवाल
कांग्रेस ने कहा कि किसी को भी दूसरों पर अपनी बात थोपने का अधिकार नहीं है. पार्टी ने इस मामले में गृह विभाग की ‘चुप्पी’ पर सवाल किया. कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘यह देश संविधान से चलता है. किसी को भी यह तय करने का अधिकार नहीं है कि लोगों को क्या करना चाहिए या उन्हें क्या पहनना चाहिए या उन्हें क्या खाना चाहिए. जो लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भेजते हैं, वे भारतीय संस्कृति के बारे में दूसरों को उपदेश देते हैं. मैं इस घटना पर गृह विभाग की चुप्पी से हैरान हूं.’ इस घटना का संज्ञान लेते हुए गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक तरुण कुमार दुग्गल ने अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने को कहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bajrang dal, Gandhinagar, Gujarat Police, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 18:15 IST