UP Warriors gave crores of rupees to Deepti Sharma for 2.6 crore in WPL 2023 | यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को दिए करोड़ों रुपये, टीम में शामिल होते ही दीप्ति ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए सभी पांच टीमों के बीच बोली लगाई जा रही है। इस ऑक्शन में भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स की टीम ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया। दीप्ति शर्मा ने भारत को कई अहम मौके पर मैच जिताया है। यूपी की टीम ने दीप्ति शर्मा को अपने स्क्वॉड में शामिल करके एक बड़ा दांव खेला है। दीप्ति बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए कमाल कर सकती हैं। ऐसे में यूपी की टीम को मीडिल ऑर्डर में काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी। दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम दीप्ति को अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाह रही थी। लेकिन यूपी वारियर्स ने उनके लिए पहली बार 2.2 करोड़ की बोली लगाई और अंत में अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया।
क्या बोलीं दीप्ति
दीप्ति इस वक्त महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जब टूर्नामेंट 4 से 26 मार्च तक मुंबई में होगा, तो उनकी भूमिका फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। उन्होंने कहा, “जाहिर तौर पर यह एक अच्छा अवसर है। मैं यूपी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी। मैं इसके लिए उत्सुक हूं। यह एक नई शुरुआत है क्योंकि हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। मेरी भूमिका अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।”
यूपी की दीप्ति को वारियर्स का तौफा
खिलाड़ियों की नीलामी के तीसरे सेट के समाप्त होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, यूपी वारियर्स के एमडी राजेश शर्मा ने कहा कि नीलामी की कार्यवाही समाप्त होने के बाद टीम की कप्तान पर फैसला लिया जाएगा, जबकि वह दीप्ति को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। उन्होंने कहा, यह रणनीति थी। पहले टीम चुनें और फिर कप्तान का फैसला करें। हम दीप्ति शर्मा को लेना चाहते थे, वह आगरा, यूपी से हैं। यह यूपी के प्रशंसक आधार से जुड़ना है। वह एक अच्छी खिलाड़ी हैं और अच्छी बल्लेबाजी करती हैं। हम उन्हें पाकर खुश हैं।
यह भी पढ़े