Tokyo Olympics 2020: Ravi Dahiya made it to the final, confirmed for silver medal – Tokyo Olympics 2020 : रवि दहिया ने फाइनल में बनाई जगह, सिल्वर मेडल किया पक्का


Tokyo Olympics 2020: Ravi Dahiya made it to the final, confirmed for silver medal
भारतीय पहलवान रवि दहिया ने 57 kg फ्रीस्टाइल रेस्लिंग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। एक समय ऐसा था जब कजाकिस्तान के पहलवान 9-3 की बढ़त बना ली थी, लेकिन तब दहिया ने जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। वह भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाले चौथे पहलवान बन गए हैं। इससे पहले सुशील कुमार (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) पदक जीत चुके हैं।
के डी जाधव भारत को कुश्ती में पदक दिलाने वाले पहले पहलवान थे जिन्होंने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। उसके बाद सुशील ने बीजिंग में कांस्य और लंदन में रजत पदक हासिल किया।
सुशील ओलंपिक में दो व्यक्तिगत स्पर्धा के पदक जीतने वाले अकेले भारतीय थे लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने कांस्य जीतकर बराबरी की। लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था । वहीं साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक हासिल किया था।
More To Follow……