Darbhanga: LNMU का अपने छात्रों को तोहफ़ा, एग्जाम के कुछ घंटे बाद पोर्टल से जानेंगे रिजल्ट

अभिनव कुमार
दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय यानी एनएमयू अपने आप को हाइटेक बना रही है. इस संबंध में कुलपति और संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक पोर्टल तैयार किया है जिसके माध्यम से परीक्षा के चंद घंटे बाद ही छात्र अपना रिजल्ट यानी अपना अंक पत्र देख पाएंगे. विश्वविद्यालय ने इस पोर्टल का डेमो प्रदर्शित किया है. इसमें कुलपति प्रो. एसपी सिंह के साथ कुल सचिव प्रो. मुश्ताक अहमद और कई संबंधित प्रोफेसर और पदाधिकारी शामिल रहे.
परीक्षा के चंद घंटे बाद पोर्टल पर देख पाएंगे अपने अंक
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि अब जिस दिन छात्र प्रायोगिक परीक्षा देंगे, उसी दिन पोर्टल पर परीक्षा केंद्रों से उनके अंक अपलोड कर दिए जाएंगे और अंक परीक्षा विभाग को प्राप्त हो जाएगा. इसको लेकर प्रायोगिक परीक्षाओं की अंक तालिका का पोर्टल तैयार कर लिया गया है. वहीं, कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के बारे में छात्रों का यह शिकायत रहती थी कि वो परीक्षा में शामिल हुए थे, पर उनका रिजल्ट पेंडिंग हो गया. उपस्थिति संबंधित पेपर के लिए परीक्षा केंद्रों पर जाना पड़ता था. इस पोर्टल के तैयार होने से छात्रों को इस तरह की समस्या से अब निजात मिल जाएगी.
उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक तालिका समय पर छात्रों तक पहुंच जाए इसलिए इस पोर्टल को बनाया गया है.
ग्रीवेंस सेल और फाइल ट्रैकिंग सिस्टम के लिए भी तैयार हो रहा पोर्टल
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि ग्रीवेंस सेल और फाइल ट्रैकिंग सिस्टम से संबंधित पोर्टल भी बनाया जा रहा है जिससे विश्वविद्यालय की फाइलों को भी ट्रैक किया जा सकेगा. इस तरह के सिस्टम की शुरुआत करने वाला एनएमयू बिहार राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा.
उन्होंने कहा कि सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य से लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला 11 अक्टूबर को होनी है. यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित की जाएगी.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बिहार का पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा जो इस तरह के पोर्टल का निर्माण करवा रहा है. इससे विश्वविद्यालय की कार्य पद्धति आसान हो सकेगी. साथ ही संबंधित छात्र-छात्राओं को भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. आने वाले समय में विश्वविद्यालय की इस कार्य योजना से छात्रों को काफी सहूलियत होगी.
LNMU को विश्वविद्यालय रैंकिंग में नंबर 1 बनाने का लक्ष्य
कुलपति एसपी सिंह ने बताया कि इस तरह की योजना से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. इसमें कहीं से भी त्रुटि होने की कम संभावना रहेगी. परीक्षार्थी जब अपनी परीक्षा देंगे तो चंद घंटों में ही उन्हें अपना अंक दिख जाएगा और किसी भी तरह की शिकायत रहने का चांस कम हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Exam result
FIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 14:00 IST