UP Assembly Elections 2022 BJP MP Brijbhushan Singh call AIMIM chief assadudin owaisi a friend and Descendants of Lord Ram – UP Chunav 2022: BJP सांसद ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया मित्र, कहा

गोंडा. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की सरगर्मियों के बीच राजनेताओं के बयानों का दौर भी तेज होता दिख रहा है. यहां गोंडा में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को अपना पुराना मित्र बताया और कहा कि वह क्षत्रिय हैं. उन्होंने कहा, ‘ओवैसी ईरान वाले नहीं हैं, बल्कि भगवान श्रीराम (Lord Ram) के वंशज हैं.
बीजेपी सांसद ने अपने बेटे व बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा करते हुए मंच से विरोधियों पर निशाना साधा और भाजपा की नीतियां बताई. इसके साथ ही जोड़ा कि असदुद्दीन ओवैसी का झगड़ा अखिलेश यादव से है, क्योंकि अखिलेश मुसलमान का वोट चाहते तो हैं, लेकिन मुसलमानों को खुलकर के क्रेडिट नहीं देना चाहते. मुसलमान नेताओं को साथ बैठाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ‘ओवैसी और अखिलेश की लड़ाई इसलिए है कि मुस्लिम की लीडरशिप किसके हाथों होनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें- यूपी में इस बार चुनाव प्रचार से क्यों दूर-दूर हैं सोनिया और राहुल गांधी? क्या प्रियंका हैं वजह?
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव में लगा रईसों का रेला! सियासी समर में किस्मत आज़मा रहे 6 अरबपति और 540 करोड़पति उम्मीदवार
बृजभूषण सिंह ने इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि ‘अखिलेश एक नंबर के धोखेबाज हैं. बाप को धोखा दे दिया, चाचा को धोखा दे दिया. धोखा देना उनका काम है. अब स्वामी प्रसाद मौर्या को भी धोखा दे दिया. मौर्या भी सपा में जाकर लुट गए. 20-30 सीट का वादे करके उनको लेकर गए थे, उनको कुछ मिला नहीं.’
आपके शहर से (गोंडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asaduddin owaisi, Lord Ram, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections