बाल विवाह विरोधी अभियान का असर! प्रेमी संग शादी करवाने से घरवालों ने किया इनकार तो 17 साल की लड़की ने उठाया खौफनाक कदम – News18 हिंदी
हैलाकांडी (असम): असम के कछार जिले में 17 साल की एक लड़की ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके परिजनों ने उसे तत्काल अपने प्रेमी से विवाह करने से मना कर दिया. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि यह घटना बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के बीच हुई. इस अभियान के कारण असम की बराक घाटी में हैलाकांडी, कछार और करीमगंज जिलों में कई नाबालिग लड़कियों की कई शादियां रद्द करनी पड़ी हैं.
प्रदेश में बाल विवाह के खिलाफ तीन फरवरी को शुरू किए गए अभियान में सोमवार तक राज्य में कम से कम 2,441 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के कछार जिले के धलाइ इलाके में 17 साल की लड़की ने शनिवार को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि इससे पहले उसके परिवार के लोगों ने उसे अपने प्रेमी के साथ विवाह करने की अनुमति देने से मना कर दिया था.
लड़की के एक संबंधी ने बताया, ‘वह अपने प्रेमी के साथ भागने की तैयारी में थी, लेकिन परिवार को इसका पता चल गया और उसे रोका. पड़ोसी गांव में बाल विवाह के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.’ रविवार शाम तक गिरफ्तारियों की संख्या बराक घाटी में 243, कछार में 80, हैलाकांडी में 82 और करीमगंज में 81 थी. विवाह भवन के मालिकों के अनुसार अभियान चलाये जाने के बाद से कई लोगों ने विवाह को रद्द कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam news, Assam Police, Child marriage, Himanta biswa sarma
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 23:48 IST